How To Check VI Vodafone Idea Net Balance Using USSD Code
हेलो फ्रेंड स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में आज के आर्टिकल में आपको बताने वाला हो आप किस प्रकार से VI यानी Vodafone Idea के नेट बैलेंस को देख सकते हो USSD कोड से आजकल टीकम में आपको पूरा डिटेल इंफॉर्मेशन देने वाला हूं तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ. दोस्तों जैसे कि आप रिचार्ज करते हो अपने मोबाइल में इंटरनेट और कॉलिंग के लिए कभी-कभी आपको अपना इंटरनेट बैलेंस चेक करना होता है तो आपको काफी प्रॉब्लम आती है क्योंकि आपको इंटरनेट बैलेंस की इंफॉर्मेशन होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपको दिन भर वह इंटरनेट बैलेंस यूज़ करना होता है एक बार अगर बैलेंस खत्म होने के बाद आपको फिर से नहीं मिलेगा इसलिए आपको अपना बैलेंस ठीक से यूज करना चाहिए इस वजह से आप हर कोई अपना बैलेंस कितना अवेलेबल है यह देखना चाहता है लेकिन उनको नहीं दिखता है ऐसे में आप काफी परेशान हो जाते हो तो आज किस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं किस प्रकार से आप यूएसएसडी कोड से इंटरनेट बैलेंस और उसकी वैलिडिटी देख सकते हो सिर्फ एक क्लिक में तो आज मैं आपको पूरा डिटेल में इंफॉर्मेशन देने वाला हू.
आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताऊंगा उस प्रकार से आपको वह प्रोसेस फॉलो करके आप अपना इंटरनेट बैलेंस और उसकी वैलिडिटी देख सकते हो
Step 1 :- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड पर चले जाना है और वहां पर आपको टाइप करना है *191#
Step 2 :- इंटर करने के बाद आपको डायल करना है जैसे आप डायल करोगे एक पॉपअप ओपन हो जाएगा
Step 3 :- वहां पर आपको फर्स्ट नंबर ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है 1 इंटर करके ओके करना है जैसे ओके कर दोगे यू आर प्रोसेस सक्सेसफुली सबमिट इस प्रकार से आ जाएगा.
कुछ ही मिनटों में उधर से एक रिप्लाई मैसेज आएगा उस मैसेज में आपको आपका अवेलेबल बैलेंस डाटा पैक और उसकी वैलिडिटी सभी प्रकार के इंफॉर्मेशन आपको मिलेगा.
Process 2nd
फ्रेंड्स आप सेकेंड प्रोसेसर ट्राई कर सकते हो और मैंने आपको करना कुछ भी नहीं प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां से आपको VI ऐप डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करके नॉर्मल इंस्टॉल कर लीजिए उसके बाद में अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर कर लीजिए ओटीपी आएगा वेरीफाई कर लीजिए उसके बाद फ्रेंड्स आपको ऐप ओपन करने के बाद होम पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर अपना नेम नजर आएगा उसके नीचे आपका पैक कितना एमबी बाकी है और कब एक्सपायर होने वाला है सारा इंफॉर्मेशन नजर आएगा.
तो फ्रेंड्स मैंने आपको दो तरीके बताएं आप किस प्रकार से अपना इंटरनेट बैलेंस देख सकते हो और उसकी वैलिडिटी भी देख सकते हो आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप कमेंट कर सकते और हमारे बाकी के भी आर्टिकल पढ़ सकते हो धन्यवाद.
0 Comments