FB Data leak फेसबुक का डाटा लिक होने से बचे
फेसबुक पर डेटा लीक के बढ़ते मामलों ने यूज़र्स की नींद उड़ा दी है। ऐसे में अपने अकाउंट को कैसे प्राइवेट रखें और कैसे सिक्यॉर करें, इसके लिए हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं।
बीते कुछ वक्त से फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक को लेकर विवादों में है। दुनियाभर में फेसबुक के करीब 2 अरब यूजर्स हैं, जिनमें से करीब 24 करोड़ यूजर्स भारतीय हैं, लेकिन फेसबुक से डेटा लीक के कई मामलों के बाद लोगों की नींद उड़ गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्यॉर कैसे करें और उसे प्राइवेट कैसे रखें?
कुछ तरीके हैं, जिनके ज़रिए यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट और डेटा को प्राइवेट रख सकते हैं:
1- सबसे पहले तो आप अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग-इन करें और देखें कि आपने किन-किन ऐप्स पर फेसबुक के ज़रिए लॉग-इन किया हुआ है। इसके बाद उन सभी ऐप्स को फेसबुक से अनलिंक कर दें।
2- इसके लिए Facebook पर Settings में जाएं और फिर Apps and websites आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको वे ऐप्स और वेबसाइट्स नज़र आएंगी, जिन्हें आपने अपने फेसबुक अकाउंट के ज़रिए लॉग-इन किया है। उन ऐप्स को लिस्ट से रिमूव कर de
3- फेसबुक पर कई ऐसे ऐप्स भी मौजूद होते हैं, जो कई तरह के क्विज कराते हैं। ऐसे क्विज में हिस्सा लेने से बचें क्योंकि ऐसा करते वक्त हो सकता है कि आप अनजाने में ही अपनी निजी जानकारी और अन्य डेटा शेयर कर दें।
4- आमतौर पर फेसबुक यूजर्स की सभी पोस्ट को सार्वजनिक रखता है। ऐसे में जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट करें तो ध्यान रखें कि आप अपने ऑडियंस को स्पेसिफाइ कर लें यानी तय कर लें कि आप फेसबुक पर किन लोगों के साथ अपना डेटा या फोटो शेयर करना चाहते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कोई पोस्ट या फोटो शेयर करने के लिए आप 'Only friends' पर क्लिक करें।
5- अपने फेसबुक अकाउंट की Settings में जाकर लॉग-इन अलर्ट सेट कर लें, ताकि जब भी किसी अनजान सोर्स से आपके अकाउंट पर लॉग-इन हो तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाए और आप सचेत हो जाएं। लॉग-इन अलर्ट सेट करने के लिए Security and Login Settings में जाएं। इसके बाद Settings में Get alerts पर क्लिक करें।
बीते कुछ वक्त से फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक को लेकर विवादों में है। दुनियाभर में फेसबुक के करीब 2 अरब यूजर्स हैं, जिनमें से करीब 24 करोड़ यूजर्स भारतीय हैं, लेकिन फेसबुक से डेटा लीक के कई मामलों के बाद लोगों की नींद उड़ गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्यॉर कैसे करें और उसे प्राइवेट कैसे रखें?
कुछ तरीके हैं, जिनके ज़रिए यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट और डेटा को प्राइवेट रख सकते हैं:
1- सबसे पहले तो आप अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग-इन करें और देखें कि आपने किन-किन ऐप्स पर फेसबुक के ज़रिए लॉग-इन किया हुआ है। इसके बाद उन सभी ऐप्स को फेसबुक से अनलिंक कर दें।
2- इसके लिए Facebook पर Settings में जाएं और फिर Apps and websites आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको वे ऐप्स और वेबसाइट्स नज़र आएंगी, जिन्हें आपने अपने फेसबुक अकाउंट के ज़रिए लॉग-इन किया है। उन ऐप्स को लिस्ट से रिमूव कर de
3- फेसबुक पर कई ऐसे ऐप्स भी मौजूद होते हैं, जो कई तरह के क्विज कराते हैं। ऐसे क्विज में हिस्सा लेने से बचें क्योंकि ऐसा करते वक्त हो सकता है कि आप अनजाने में ही अपनी निजी जानकारी और अन्य डेटा शेयर कर दें।
4- आमतौर पर फेसबुक यूजर्स की सभी पोस्ट को सार्वजनिक रखता है। ऐसे में जब भी आप अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट करें तो ध्यान रखें कि आप अपने ऑडियंस को स्पेसिफाइ कर लें यानी तय कर लें कि आप फेसबुक पर किन लोगों के साथ अपना डेटा या फोटो शेयर करना चाहते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कोई पोस्ट या फोटो शेयर करने के लिए आप 'Only friends' पर क्लिक करें।
5- अपने फेसबुक अकाउंट की Settings में जाकर लॉग-इन अलर्ट सेट कर लें, ताकि जब भी किसी अनजान सोर्स से आपके अकाउंट पर लॉग-इन हो तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाए और आप सचेत हो जाएं। लॉग-इन अलर्ट सेट करने के लिए Security and Login Settings में जाएं। इसके बाद Settings में Get alerts पर क्लिक करें।
1 Comments
New Jersey | Casino - DrmCDC
ReplyDeleteAt 전라북도 출장샵 the forefront of the online 경기도 출장마사지 gambling market, 사천 출장안마 New 삼척 출장마사지 Jersey's legal casinos are one of the first states in the country to offer 목포 출장안마 online betting. In addition,